दिन भर की गर्मियों में उमस के बाद शाम को बारिश से मौसम हुआ ठंडा

रुनिजा। नो तपा समापन के साथ ही केरल में मानसून के आगमन हो चुका है इसी के साथ सोमवार को रुनिजा सहित आसपास के क्षेत्र में दिनभर गर्मी और उमस दौर चलता रहा। शाम को 4:00 बजे हल्की हवा के साथ बादलों से बूंदाबांदी प्रारंभ हुई और देखते ही देखते 5:00 बजे कभी धीमी तो कभी तेज बूंदाबांदी व बारिश का दौरा प्रारंभ हो गया दिनभर की गर्मी व उमस के बाद शाम हुई बारिश से मौसम में ठंडक हो गई । ठंडी ठंडी हवा ने मौसम सुहाना कर दिया। लेकिन यदि यह बारिश लगातार नहीं होती है। तो एक बार फिर गर्मी का भयंकर दौर प्रारंभ होने की बात जानकर लोग कह रहे हैं । बूंदा बांदी हल्की बाद एक बार फिर गरम व उमस बढ़ेगी और भयंकर गर्मी का दौर चलेगा। समाचार लिखे जाने तक बूंदाबांदी के साथ आसमान से बदलो की गड़गड़ाहत के साथ ठंडी हवा व बूंदा बांदीचलती रही।