सभी टैंकरों पर नगर निगम इंदौर वार्ड और झोन क्रमांक लिखना अनिवार्य

 

लगातार मिल रही शिकायतों पर लगेगा ब्रेक

इंदौर। शहर में जल संकट को देखते हुए नगर निगम ने 541 पानी के टैंकर निशुल्क जल वितरण के लिए लगा रखा है। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के पास लगातार ऐसी शिकायतें पहुंच रही थी कि बड़ी संख्या में नगर निगम के टैंकरों पर नगर निगम वार्ड क्रमांक एवं झोन क्रमांक नहीं लिखा होने के कारण अटैच टैंकर चालक निशुल्क जल वितरण के बजाय होटलों में और अन्य जगहों पर पैसे लेकर पानी डाल रहे हैं।
वहीं नगर निगम के कुछ हाइड्रेंट पर नगर निगम में नहीं अटैच प्रायवेट टैंकर भी भरे जा रहे हैं। निगम आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल वितरण में लगे सभी टैंकरों पर अनिवार्य रूप से एक रूप में इंदौर नगर निगम वार्ड क्रमांक एवं झोन क्रमांक अंकित किया जाए।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि पानी बेचते हुए पाए जाने पर टैंकर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।