मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधियों को संबंधित जानकारी से कराया अवगत

-उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी

 

उज्जैन। जिला निर्वाचन की और से शनिवार अपरांह मिडिया प्रतिनिधियों को मतगणना से संबंधित आवश्यक जानकारियों से मतगणना स्थल पर ही अवगत कराया गया। इस दौरान मिडिया प्रतिनिधियों के सवालों और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया । उप जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन महेन्द्र कवचे ने शुक्रवार को जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को मतगणना केंद्र इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना से संबंधित प्रमुख जानकारी से अवगत कराया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केंद्र पर मीडिया कक्ष बनाया गया है, जहां पर कंप्यूटर एवं इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।  साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया कर्मी ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया प्रतिनिधियों के संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार “मीडिया प्रतिनिधी अपने मोबाइल फोन केवल मीडिया कक्ष तक ही ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एस्कॉर्ट अधिकारी द्वारा भ्रमण कराए जाने के दौरान मतगणना हॉल तक बिना स्टेण्ड वाले कैमरे ले जाये जा सकते है। इन कैमरों से किसी भी इवीएम की कंट्रोल यूनिट या वीवीपीएट या मतपत्र पर किये गये मतदान की तस्वीर नहीं खीची जा सकेगी। सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए कृपया मतगणना स्थल पर व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।