कांग्रेस के एजेंट काउंटिंग में प्रवेश नहीं कर सकेंगे

इंदौर। लोकसभा सीट का चुनाव भीषण गर्मी के बीच भी ठंडा रहा। दरअसल एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस प्रत्याशी ने एन मौके पर अपना नामांकन भी वापिस ले लिया जिसके बाद ये पहला मौका रहा, जबकि इंदौर सीट का चुनाव मुख्य विपक्षी दल के प्रत्याशी के बिना रहा। अब बात मतगणना की करते हैं जो कि चार जून को होनी है।

अब मतगणना को लेकर भी कांग्रेस में किसी भी तरह का उत्साह दिखाई देने का सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि कांग्रेस के एजेंट इस बार मतगणना स्थल पर भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे। मतगणना स्थल पर सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी ही मौजूद रहेंगे। चुनावी मैदान से बाहर होने के कारण कांग्रेस के एजेंट काउंटिंग में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हाल ही में काउंटिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से जुड़ी बैठक कांग्रेस ने भोपाल में आयोजित की थी लेकिन हालात को देखते हुए, इंदौर से किसी को भी इस बैठक में नहीं बुलाया गया था। ऐसे में कांग्रेस का ध्यान सिर्फ नोटा को मिले वोटों पर है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इंदौर सीट पर नोटा को बड़ी संख्या में वोट डाले गए हैं।