आगर मालवा के तालाब ने उगले 500 के गले हुए लाखों रुपये के नोट

 

आगर मालवा। आगर स्थित मोती सागर तालाब में खुदाई के दौरान अल सुबह लाखों रुपए खुदाई में निकलने की सूचना मिलने पर सनसनी फ़ैल गई। नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी है। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचीं और रुपए को लेकर कोतवाली थाने पर ले जाया गया, जहां पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आगर नगर पालिका द्वारा आगर मोतीसागर का सौंदर्यकरण और गहरीकरण को लेकर खुदाई करवाई जा रही थी। खुदाई के दौरान तालाब के नाव घाट पर झाड़ियां हटाई जा रही थी, जहां पर उपस्थित बच्चों को सबसे पहले यह रुपए दिखाई दिए। जिसके बाद वहां पर मौजूद मजदूरों द्वारा रुपए मिलने की सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने पर आगर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को बताया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि रुपये पूरी तरह पानी में गलकर सड़ गए हैं, रुपए की गड्डियों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है की करीब 5-7 लाख रुपए है, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है।