शुजालपुर की नपा सीएमओ ने सुपारी देकर कराया था हमला

उज्जैन। माधवनगर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पर हुए हमले की जांच में शुजालपुर नगर पालिका परिषद की सीएमओ को भी पुलिस ने आरोपी बना लिया है। सीएमओ डॉक्टर की भाभी है। उसने सुपारी देकर हमला कराया था, हमलावर की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया है। 18 नवम्बर को माधवनगर अस्पताल के डॉ. मोहम्मद हुसैन पर चाकू से बाइक सवार तीन बदमाशों ने भरतपुरी के समीप हमला कर दिया था। डॉक्टर की शिकायत पर माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कैमरे देखे थे। जिसमें हमलावरों की बाइक का आधा नम्बर दिखाई दिया था। उस नम्बर की सीरिज का पता लगाकर पुलिस इंदौर पहुंची थी, जहां से हमले में शामिल बदमाश सलमान और भूरू निवासी शाजापुर को पकड़ा गया था। दोनों ने अकिल खान द्वारा एक महिला से सुपारी लेकर हमला करना कबूल किया था। अकिल की तलाश करने पर वह फरार होना सामने आया। पुलिस ने महिला के संबंध में पड़ताल शुरु की तो सामने आया कि महिला घायल हुए डॉक्टर की भाभी है। जो शुजालपुर नगर पालिका परिषद में सीएमओ है। उसने संपत्ति विवाद के चलते हमले की साजिश रचते हुए अकिल को 30 हजार की सुपारी दी थी। पुलिस ने उसे भी मामले में साजिश रचने का आरोपी बना लिया है। वहीं अकिल की गिरफ्तारी नही ंहोने पर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने तीन हजार का इनाम घोषित किया है।