चंद्रनाथ जिनालय का प्रथम स्थापना दिवस एवं मुनि आदित्यसागर जी का अवतरण दिवस मनाया

 

इंदौर। अंबिकापुरी स्थितभगवान श्री चंद्रनाथ स्वामी के इस अतिशयकारी जिनालय का प्रथम स्थापना दिवस भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ साथ ही जिनालय के प्रणेता श्रुत संवेगी मुनि श्री 108 आदित्यसागर जी महाराज का 38 वा अवतरण दिवस भी गुरु भक्तों ने उमंग और उत्साह के साथ मनाया।

एयरपोर्ट रोड स्थित अम्बिकापुरी कालोनी के प्रथम चरण के जिनालय के प्रथम स्थापना दिवस पर श्री जी के अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ श्री शांतिनाथ विधान भी किया गया । विधि विधान के समस्त कार्य पंडित गजानंद गज्जू ने संपन्न कराऐ
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए एवं मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज के 38 वैं अवतरण दिवस पर विशेष गुणानुवाद सभा आयोजित हुई जिसमें डॉ अभिषेक सेठी, राजेश कानूगो , विजेंद्र सोगानी राजेश जैन दद्दू आदि ने मुनि श्री का गुणानुवाद करते हुए गुरुदेव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं संस्मरण सुनाए।

You may have missed