-निनौरा में बस कंडक्टर, पुत्र और भाई पर हुआ था हमला हत्या का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को भेजा जेल, एक की तलाश

उज्जैन। इंदौररोड निनौरा में शनिवार रात बाइक सवार चार युवको ने बस साइड में लगाने के विवाद में बस कंडक्टर उसके पुत्र और भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। गांव वालों ने तीन हमलावरों को घेर लिया था, एक भाग निकला था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है। फरार हमलावर की तलाश जारी है।नानाखेड़ा टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया कि शनिवार रात ईगल ट्रेवल्स का बस कंडक्टर तूफान प्रजापति निवासी निनौरा नानाखेड़ा से बस में ही सवार होकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार चार युवको ने आगे-पीछे होने की बात पर कंडक्टर को अपशब्द कहे और बस साइड में रोकने को कहा। कंडक्टर ने बस नहीं रुकवाई। बाइक सवार बस के पीछे लग गये। जैसे ही निनौरा पहुंचने पर कंडक्टर घर जाने के लिये नीचे उतारा, पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और चाकू से हमला किया। कंडक्टर को लेने के लिये उसका भाई रामप्रसाद, पुत्र अमन रोड पर खड़े थे। उन्होने कंडक्टर तूफान पर हमला होता देखा तो बीच-बचाव के लिये पहुंचे। हमलावरों ने उन्हे भी चाकू मार दिये। गांव वालों ने तूफान, रामप्रसाद और अमन पर हमला होता देखा तो एकत्रित हो गये और हमलावरों की घेराबंदी कर दी। एक भाग निकला, तीन ने भागने का प्रयाय करते हुए रघु रघुवंशी पर भी चाकू से वार कर दिया। गांव वालों ने तीनों को पकड़ लिया और ताल-घूसों से कुटाई कर दी। चाकूबाजी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों हमलावरों को हिरासत में लिया गया। थाने लाने पर उनके नाम राज माली निवासी गऊघाट, निलेश माली जयसिंहपुरा और चंदन माली निवासी जंतर-मंतर होना सामने आये। मौके से भागा आरोपी विजय खिंची था। पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307, 34 में प्रकरण दर्ज किया। राज माली ने भी अपने साथ गांव वालों द्वारा मारपीट करने की शिकायत की। पुलिस ने उसकी ओर से अज्ञात गांव वालों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। टीआई यादव ने बताया कि घायल तूफान और रामप्रसाद का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीनों आरोपियों को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया था, जहां से जेल भेजा गया है। आरोपियों से चाकू बरामद कर लिये गये है। फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।