किसानों के खेत तहस नहस कर दिये गुजराज गैस लाईन के ठेकेदार ने

खाचरोद। नगर की सीमा के बाहर खाचरौद से कुछ ही दुरी पर नागदा -बड़नगर – रतलाम बायपास पर गुजरात गैस कंपनी द्वारा गैस लाईन डाली जा रही है। गैस लाईन डालने का मापदण्ड और तय सीमा पर जनपद पंचायत एंव नगरपालिका द्वारा नक्शा अग्रेशीत करवाकर स्वीकृत कर कार्य करना होता है परन्तु गैस लाईन के लिये जो गड्डे खोदे जा रहे है। वो बगैर मापदण्ड के है क्योकि वहॉ पास की किसान की खेत की जमीनो को तहस नहस किया जा रहा है। गड्डें उनकी जमीनो पर खोद दिये गये। किसान कि जमीनो पर गैस लाईन के गड्डे कर दिये मौके स्थल पर किसान ने कार्य कर रहे कर्मचारी से पूछा कि हमारे खेत में क्यो गड्डे किये जा रहे है लाईन डालने का नक्शा है तो बताये इतना कहने पर अभ्रदता पर उतर आये और कहने लगे हमे नही पता हमारे मालिक से पूछा वो न तो मालिक का नाम व मोबाईन नं. भी नही बता रहे है बहुत पुछने पर नं. मिला तो मोबाईल स्वीच आॅफ आने लगा। शासन के कार्यो को चुना लगाना और आमजन को परेशान कर रहे है। शासन के पदाधिकारी चुनाव के कारण घ्यान नही दे रहे है। किसानो के खेत तहस नहस कर रहे है। कोई ध्यान नही देरहा।