दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने सोमवार को आम श्रद्धालुओं के साथ ही मतदाताओं को भी विशेष रूप से निशुल्क अन्नक्षेत्र में भोजन कराया। समिति ऐसे श्रद्धालुओं के लिए भी भोजन प्रसादी की व्यवस्था की थी।  
मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्ष 2004 से संचालित निशुल्क अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करते हैं। समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि विशेष पर्वों एवंं अवसरों पर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की अलग से व्यवस्था की जाती है। पिछले दिनों भी समिति ने पंचक्रोशी यात्रियों को प्रसादी ग्रहण कराई थी। वहीं सोमवार को महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ ही मतदाताओं के लिए भी भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। अन्नक्षेत्र के प्रभारी मिलिंद वैद्य ने बताया मतदान के बाद आए श्रद्धालुओं के लिए अंगुली पर निशान देखे और उन्हें भोजन प्रसादी हेतु अन्न क्षेत्र में प्रवेश दिया गया। ऐसे ही एक श्रद्धालु विजय कुमार वरचे मूल तो उज्जैन के ही रहने वाले है लेकिन वर्तमान में परिवार सहित पुणे में निवासरत हैं। वे सुबह पुणे से वोट डालने उज्जैन आए। वोट डालकर महाकाल दर्शन व अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी ग्रहण की।