जनपद पंचायत घट्टिया के सीईओ मुजाल्दे सहित तीन अधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस

बिछड़ौद। तहसील मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत घट्टिया के तत्वावधान में बुधवार को आगामी 13 मई को जिलेभर में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक बूथ अवेयरनेस बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न हुआ। बैठक में प्रमुख रुप से जिला कलेक्टर निरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, एसडीएम राजाराम करजरे, तहसीलदार प्रकाश परिहार सहित अन्य प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर निरज कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख रूप से लोकसभा चुनाव पर फोकस डालते हुए जिलेभर में वोट प्रतिशत बढ़ाने, पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदान दल का पुष्पमालाओं से स्वागत करने, मतदान को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने, 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शत प्रतिशत मतदान करवाने, प्रभातफैरियाँ निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने, पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदाताओं के लिए पीने का पानी, ठंडी छाछ, गन्ने का रस आदि की व्यवस्था करवाने सहित कई महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने की भी बात कहीं।
इधर गत दिवस निकली पंचक्रोशी यात्रा के कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना द्वारा जनपद पंचायत घट्टिया के सीईओ गुमानसिंह मुजाल्दे, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी बाबूलाल सिंदल, जिला पंचायत मनरेगा की जिला अंकेक्षक वीणा सक्सेना को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इस दौरान बैठक में समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव, सहा.सचिव, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं आदि मौजूद रहीं।