तिरूपति सॉलिटर कालोनी में 3 चोरो ने तोड़े 2 मकानों के ताले -लाखों के आभूषणों के साथ नगदी और घरेलू सामान हुआ चोरी

उज्जैन। पुलिस को चुनौती देते चोरों ने सोमवार-मंगलवार रात एमआर-5 मार्ग पर 2 मकानों में बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद पुलिस को तीन नकाबपोश चोरों के फुटेज मिले है। तीनों कालोनी में पैदल घूमते दिखाई दे रहे है। शहर में लगातार चोरी होना सामने आ रहा है। हर क्षेत्र में सूने मकानों के ताले टूट रहे है, लेकिन पुलिस चोरों का पता तक नहीं लगा पा रही है।एमआर-5 मार्ग पर तिरूपति सॉलिटर कालोनी में रहने वाला ट्रेक्टर शोरूम पर काम करने वाला मैकेनिक मुकेश पिता मदनलाल पाटीदार सोमवार को अपने मामा के पुत्र की शादी होने पर बाढ़कुम्मेद गया था। मंगलवार को लौटने पर सामने आया कि चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया है। वह आसपास के लोगों से जानकारी लेने का प्रयास करता तभी पता चला कि कालोनी में रहने वाले पंकज ठाकुर के मकान का ताला भी चोरों ने तोड़ा है। पुलिस जांच के लिये पहुंची है। उसने तत्काल पुलिस को अपने मकान में हुई चोरी की घटना से अवगत कराया।  पुलिस मुकेश के मकान पर पहुंची। 2 मकानों में चोरी होने पर जांच के लिये फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। एक्सपर्ट ने दोनों मकानों में हुई चोरी में फिगंर प्रिंट के निशान लिये। इस दौरान मुकेश ने बताया कि उसके मकान से चोरों ने ताला तोडऩे के बाद पूरे घर की तलाशी लेते हुए करीब 3 लाख रूपये नगद, 15 हजार रूपये कीमत का गैस चूल्हा, सोने के 30 मोती, टॉप्स, चेन, माला झुमकी, चांदी के आभूषण और घर में लगी एलईडी चोरी की है। पुलिस ने बताया कि दूसरे मकान में रहने वाला पंकज ठाकुर का परिवार वैष्णदेवी की यात्रा पर गया हुआ है। जिसके लौटने पर चोरी गये सामान का आकंलन किया जाएगा। आसपास के लोगों ने पंकज को कॉल कर ताला टूटा होने की सूचना दी थी। उसने रिश्तेदारों को घर भेजा था, जिनकी सूचना पर पुलिस तिरूपति सॉलिटर पहुंची थी। मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
फुटेज देखने पर कैमरे में दिखे तीन चोरपुलिस ने चोरी में शामिल चोरों का पता लगाने के लिये कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। इसी बीच रात 2 से ढाई बजे के बीच तीन चोर दिखाई दिये। जिनके चेहरे ढंके हुए थे। तीनों पैदल घूम रहे थे। आशंका जताई गई है कि सूने मकानों की रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। विदित हो कि मार्च माह में भी चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा मार्ग पर बनी कालोनियों में चोरों ने सूने मकानों के ताले तोड़े थे। उस दौरान भी कैमरों के फुटेज सामने आये थे। जिसमें चार चोर दिखाई दिये थे। जिनका अब तक पता नहीं चल पाया था।