परे रतलाम मंडल के 35 कर्मी पर्सन आफ द ईयर से सम्मानित

उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर वर्ष 2023-24 में कुल 35 कर्मचारियों को पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्‍कार से सम्‍मानीत किया गया। ये कर्मचारी संरक्षा एवं अन्‍य क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए परिचालन, वाणिज्‍य, स्‍थापना, बिजली(टीआरओ, टीआरडी,पावर), मेडिकल, यांत्रिक(कैरिज/वेगन) डीजल शेड, रेलवे सुरक्षा बल, संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, लेखा, संरक्षा एवं सामान्‍य विभाग के हैं।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि  प्रशस्ति पत्र प्राप्‍त करने में शादाब अहमद सिद्दकी-स्‍टेशन मैनेजर रतलाम , गुलाब बी. पाईंट्समैन/पिपलोद, लक्ष्‍मी नारायण माली –स्‍टेशन अधीक्षक रतलाम, शीतल यादव-स्‍टेशन मास्‍टर कालाकुड, शैलेन्‍द्र कुमार मालवी- मुख्‍य टिकट संग्राहक रतलाम, राकेश कुमार रंजन-मुख्‍य वाणिज्‍य निरीक्षक दाहोद, रामदास द्रविड-मुख्‍य कर्मचारी एवं कल्‍याण निरीक्षक रतलाम, लक्ष्‍मण सिंह परिहार-वरिष्‍ठ लिपिक/मंडल कार्यालय रतलाम, मोहम्‍मद शोएब आलम-लोकोपायटल इंदौर, रईस अहमद मंसूरी –मुख्‍य लोको निरीक्षक रतलाम, शंकर लाल रावत-वरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर/चित्‍तौड़गढ़, भास्‍कर पाटिल-तकनिशियन/डॉ. अम्‍बेडकर नगर, सुनील कुमार सिंह-वरिष्‍ठ फार्मासिस्‍ट मंडल चिकित्‍सालय रतलाम, राजेश कुमार- हॉस्‍पीटल सहायक, विनोद कुमार-सहायक/कोचिंग डिपो इंदौर, अमन राज-सहायक पैसेंजर यार्ड रतलाम, ममता गोगलिया-तकनिशियन/डॉ. अम्‍बेडकर नगर, महेश परमार-सहायक/डीजल शेड रतलाम, शिवराज गुर्जर-तकनिशियन/डीजलशेड रतलाम, अयाज खान-उप निरीक्षक आरपीएफ रतलाम, कपिल शर्मा-सहायक उप निरीक्षक आईपीएफ रतलाम, दिव्‍यांश गोठवाल-टीएमसी/रतलाम, अजित तिवारी- सहायक सिगनल/रतलाम, पुरुषोत्‍तम कुशवाह सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर/सिगनल/उज्‍जैन, भारत नागर-वरिष्‍ठ तननिशियन/ रतलाम, धनंजय शर्मा-वरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर रेल पथ दक्षिण रतलाम, विनोद कुमार शर्मा-  वरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर रेल पथ इंदौर, विपिन कुमार शर्मा- वरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर कार्य दाहोद, मिथलेश कुमार मीना वरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर रेल पथ जावरा, मंजूला चेनिया-ट्रैक मेंटेनर/दाहोद, भूषण वर्वे-वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता(लेखा) रतलाम, रघुनाथ महतो-वरिष्‍ठ अभियंता(आईटी)रतलाम, वीरेन्‍द्र ट्रैक मेंटेनर रतलाम, हरिप्रसाद प्रजामति-कार्यालय अधीक्षक रतलाम एवं गौरव दुबे-गोपनीय सहायक रतलाम शामिल हैं। सभी कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान किया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद एवं सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे।