हिरासत में नहीं आ पाया मुम्बई का मादक पदार्थ सप्लायर दादा -आज रिमांड खत्म होने पर आरोपी को पेश करेगी पुलिस

उज्जैन। राजीवनगर से 7-8 अप्रैल की रात 20 लाख की कार में सवार युवक से 307 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद की गई थी। युवक को रिमांड पर लिया गया था। जिसने मुम्बई के अंधेरी के रहने वाले दादा से एक माह पहले ड्रग्स लाना कबूल किया था। पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर की तलाश में एक टीम मुम्बई रवाना की, लेकिन दादा का पता नहीं चल पाया। आज युवक का रिमांड खत्म होने पर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। चिमनगंज थाना एसआई राजाराम चौहान ने बताया कि राजीवनगर क्षेत्र से कार क्रमांक एमपी 13 सीई 3785 में सवार शमशीर पिता मोहम्मद सादिक मुल्तानी को हिरासत में लिया था। जिसके पास से 307 ग्राम एमडीएम ड्रग्स मिली थी। 36 लाख की ड्रग्स के साथ 20 लाख कीमत की कार बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्जकर उसे न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिये 12 अप्रैल तक रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान उसने बताया कि मुम्बई के अंधेरी ईस्ट से दादा नामक व्यक्ति से ड्रग्स लेकर आया था। उसके साथ तोपखाना क्षेत्र का रहने वाला सोनू उर्फ शोएब भी मुम्बई गया था। एसआई चौहान के अनुसार जहां शोएब की तलाश करने पर वह फरार होना सामने आया, वहीं एक टीम मुम्बई भेजी गई थी। लेकिन दादा का भी कुछ पता नहींं चल पाया। पुलिस टीम वापस उज्जैन लौट आई है। हिरासत में आये शमशीर का शुक्रवार को रिमांड खत्म हो रहा है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। वहीं उसके साथी शोएब की तलाश जारी रखी जाएगी। अब पांच मामलों में नहीं मिले मुख्य आरोपी पुलिस द्वारा शहर में मादक पदार्थ मामलों में लिप्त लोगों की धरपकड़ की जा रही है। 1 अप्रैल की रात देवास बस स्टेंड से 4 ट्रेवलिंग बेग में भरा 58 किलो   मादक पदार्थ डोराचूरा के साथ महिला तस्कर संगीता और जशपाल को हिरासत में लिया गया था। दोनों ने मंदसौर के सुवासरा में रहने वाले मुकेश टेलर से मादक पदार्थ लाना कबूल किया था। लेकिन पुलिस की हिरासत में मुकेश अब तक नहीं आ पाया। दूसरे दिन उन्हेल पुलिस ने 26 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया था। बाइक सवार पुलिस को देख मादक पदार्थ के बोरे फेंक कर भाग निकले थे। उनका सुराग भी अब तक नहीं लग पाया है। चिमनगंज पुलिस ने 307 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद करने के साथ ही हिस्ट्रीशिटर बदमाश दीपक राय और उसके दो इंदौरी साथियों को 36 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) के साथ पकड़ा था। तीनों ने इंदौर से लाना कबूल किया था। पुलिस ने इंदौर के सप्लायर की तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। 8 अप्रैल को नागदा पुलिस ने 3 किलो गांजा बरामद कर बादल देवड़ा को रिमांड पर लिया था। उसने मंदसौर से लाना कबूल किया था, उक्त मामले में भी मादक पदार्थ सप्लायर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।