बढ़ते अपराध में आचार संहिता के चलते इंदौर में पुलिस की कॉम्बिंग गश्त व चेकिंग, 53 वाहन जब्त; चाकू लेकर घूम रहे सात को भेजा जेल

 

इंदौर। शहर में बढ़ते अपराध व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्रमुख चौराहों पर एडिशनल डीसीपी सहित एसीपी की टीम ने मोर्चा संभाला तो थाना प्रभारियों की टीम ने स्पेशल टीमें बनाकर गुंडे-बदमाश, स्थायी एवं फरार वारंटियों के घरों में दबिश दी। रात 11 बजे से शुरू हुई कॉम्बिंग गश्त व चेकिंग में कुल 866 संदेही बदमाश, नशाखोर और अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को चेक किया गया। इनमें से 506 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। नशा कर गाड़ी चलाने वाले 53 लोगों के वाहन जब्त किए गए। गौरतलब है कि इंदौर जिले के आसपास से लाखों रुपए के नगदी रुपए चेकिंग के दौरान पकड़े जा चुके हैं। इनका कोई हिसाब पुलिस को नहीं मिला है। इसी तरह शहर में अचानक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है। चोरी लूट आदि की वारदातें भी बढ़ रही है।