वारंटी को पकडऩे के लिए पुलिस ने खेत में लगाई दौड़

उज्जैन। लूट, डकैती की योजना और आम्र्स एक्ट के मामले में शामिल बदमाश दीपक मकवाना निवासी ग्राम गढ़सिंगा थाना इंगोरिया के खिलाफ  न्यायालय द्वारा तीन स्थाई वारंट जारी किए जा चुके थे। लंबे समय से बदमाश की महाकाल थाना पुलिस को तलाश थी। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश अपने घर आया हुआ है। जिसकी तलाश में थाना प्रभारी अजय वर्मा ने एएसआई चंद्रभान सिंह, आरक्षक लाडसिंह, कुलदीप सिंह और राजवीर सिंह को रवाना किया। पुलिस टीम बदमाश के घर पहुंची तो वह पीछे के रास्ते खेत में भाग निकला। टीम ने उसका पीछा किया और आरक्षक लाडसिंह ने खेत में दौड़ भाग करते हुए वारंटी को दबोच लिया। जिसे गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया और रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। एएसआई चंद्रभान सिंह ने बताया कि बदमाश वर्ष 2016 से 2020 के बीच संगीन वारदात में पकड़ा था। जमानत मिलने पर वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था जिसके खिलाफ  स्थाई वारंट जारी किया गया था। तीन मामलों में वारंट जारी होने के बाद पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी उसकी तलाश की गई थी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था।