अखाड़े और झांकियों के साथ कार्तिक  चौक की परंपरागत गेर आज निकलेगी   – ढोल, बैंड, घोड़ी, बग्घी, ध्वज के साथ श्री तोपतोड़ भैरवनाथ का रथ शामिल रहेगा 

 दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
कार्तिक चौक की परंपरागत गेर रविवार शाम 6 बजे से नगर में निकलेगी। गेर में 31 ढोल, 8 बैंड, 3 बग्घी, 12 नृत्य करने वाली घोड़ियां, 2 ऊंट, श्री तोपतोड़ भैरव नाथ का रथ, 11 जरी के ध्वज, 4 धार्मिक झांकियां और शौर्य प्रदर्शन करता गुरु मंडली का अखाड़ा प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा।     
गेर में अयोध्या के श्रीराम, चंद्रायन, श्रीनाथजी के साथ ही बच्चों की मनोरंजन करती झांकी बनाई गई है। श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज कार्तिक चौक, कालिदास नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जाने वाली गेर कार्तिक चौक से शुरू होकर दानीगेट, ढाबारोड, मिर्जानईम बेग मार्ग, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सतीगेट, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, पानदरीबा होते हुए पुन: कार्तिक चौक पहुंचकर समाप्त होगी। गेर के पूर्व दोपहर में आमंत्रित अतिथियों एवं वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान होगा। इसके पश्चात शाम को श्री तोपतोड़ भैरव एवं ध्वज पूजन के पश्चात गेर आरंभ होगी।