महिलाओं ने निकाली गणगौर की फूलपाती

सुसनेर। नगर मे 16 दिनों तक चलने वाला गणगौर महापर्व प्रारम्भ हो गया। बुधवार को माहेश्वरी व अग्रवाल समाज की महिलाओं के द्वारा पारम्परिक वेशभूषा पहने नवीन बस स्टेंड के समीप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर सराफा बाजार स्थित बजाज के नेरे तक ढोल ढमाके के साथ गणगोर की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान ईशर जी व माता पार्वती जी की भी विशेष पूजा अर्चना कर इन महिलाओं के द्वारा अखंड सौभाग्य की कामना भी की गई। फूलपाती के दौरान महिलाए सिर पर गणगौर माता को लिए चल रही थी।