विक्रम विश्वविद्यालय के कैमरे में दिखी 2 महिला चोर

(उज्जैन) तीन दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को विक्रम विश्वविद्यालय का भृत्य और सफाईकर्मी पहुंचे तो उन्होने सतत् अध्ययन शाला के चैनल गेट का ताला टूटा दिखाई दिया। अध्ययन शाला में लगी एलजी कंपनी की 32 इंच एलईडी गायब थी। घटना का पता चलते ही कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे और कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा विद्यालय पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। उन्होने विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें शनिवार तड़के 4.18 मिनट से 4.28 मिनट के बीच चैनल गेट का ताला तोड़ते 2 महिला चोर दिखाई दी। उसके बाद एलईडी लेकर जाती भी कैमरे में कैद हो गई। अध्ययन शाला से कुछ फाइलें भी महिलाओं ने चोरी की है। बताया जा रहा है कि कैमरे में दिखी महिलाएं अपना चेहरा छुपाकर आई थी। उन्होने ताला तोडऩे के बाद मोबाइल टार्च की रोशनी में वारदात को अंजाम दिया है। आशंका जताई जा रही है दोनों महिलाओं को अध्ययन शाला पूरी जानकारी थी। मामले को लेकर माधवनगर पुलिस का कहना था कि विद्यालय की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू की जाएगी।