कश्मीर: रामबन में दरका पहाड़, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

ब्रह्मास्त्र श्रीनगर

उत्तर, पूर्वी और दक्षिण भारत में लू जैसे हालात बनते जा रहे हैं। कई जिलों में तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर या उसके करीब पहुंच गया है। दूसरी तरफ, धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में मूसलाधार बारिश ने जीना मुहाल कर रखा है। घाटी में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही तेज बारिश से सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है। पहाड़ दरकने लगे हैं, जिसका सड़क यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। पहाड़ दरकने की वजह से उसका मलबा सड़क पर आ गया है, जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। आवागमन पूरी तरह से ठप है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अब लगातार बारिश का असर भी दिखने लगा है। रामबन क्षेत्र में पहाड़ दरकने की सूचना है। लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ दरकने लगे हैं। पहाड़ों से जगह जगह सड़कों पर मलबे भी गिरने लगे हैं। सड़कों पर मलबा गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बंद करना पड़ा है। फिलहाल इस नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे जम्मू क्षेत्र से घाटी और फिर घाटी से मैदानी क्षेत्र में आने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जम्मू से कश्मीर और कश्मीर से किसी भी गाड़ी को आने या फिर जाने की अनुमति नहीं है।