रंगपंचमी पर महाकाल को भस्मारती में केसर के रंग एक लोटा जल चढ़ाकर प्रतिकात्मक पर्व मनाया

उज्जैन। रंगपंचमी पर शनिवार को तड़के 4 बजे भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को एक लोटा केसर का रंग चढ़ाकर प्रतीकात्मक पर्व मनाया।

होली पर अग्निकांड के बाद आज मंदिर में सख्ती रही। चेकिंग के बाद सब को प्रवेश दिया गया। रंग गुलाल बिल्कुल भी अंदर नहीं जाने दिया गया। भस्म आरती में एक बात यह भी देखी गई कि श्रद्धालु नंदी महाराज के पीछे बैठे नजर आए और जिम्मेदारों ने इस बात का पालन भी करवाया।