महाकाल मंदिर के सामने होटल/ रेस्टोरेंट में लगी आग

उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने आज सुबह रेस्टोरेंट के साथ संचालित होने वाली होटल की चिमनी में आग लग गई। धुआं तेजी से फैला और लपटें दिखाई देने लगी। कुछ देर में ही आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। होटल में ठहरे यात्रियों को बाहर निकाला गया और दो दमकलों की मदद से चिमनी में लगी आग पर काबू पाया गया।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मंदिर के सामने होटल सत्यम बनी हुई है। जिसके प्रथम तल पर सत्यम रेस्टोरेंंट भी संचालित किया जाता है। आज सुबह अचानक रेस्टोरेंट से होटल की ऊपरी मंजिल पर निकली रसोईघर की चिमनी में अचानक आग लग गई। जिससे उठा धुआं तेजी के साथ होटल के कमरों तक पहुंचा और ऊपरी तल पर आग की लपटें दिखाई देने लगी। धुआं और आग देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की जानकारी लगते ही महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस ने ऊपरी मंजिल पर होटल के कमरे में ठहरे चार से पांच परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकलकर्मियों ने होटल की ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर चिमनी से निकलती लपटों पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन धुएं की वजह से आसपास के लोग काफी देर तक परेशानी महसूस करते रहे। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि आग रेस्टोरेंट की चिमनी में ही लगी थी जिसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।