April 29, 2024

दैनिक अवन्तिका इंदौर

विदेशों में अध्यनरत व कार्यरत भारतीय युवाओं के पालकों का होली मिलन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन रेसिडेंसी क्लब में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत कर्नल एम के नागर शीतल नैनी कृतिका गिंधानी संदीप कंसल व निर्लेश तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन एवम हर्षा रत्नपारखी की सरस्वती वंदना के साथ हुआ। नितिन महेश्वरकर ने विदेशों में रह रहे युवाओ की सामूहिक गतिविधियों और संपर्क बनाए रखने से जॉब मे सहूलियत की महत्ता बताई । रमेश गोखले ने ग्रुप के सदस्यों को वसीयत बनाने तथा साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी।
महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के पश्चात् होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विनीता पांडे व रचना गोखले के द्वारा प्रस्तुत गीत तथा डॉ.हेमांकिनी धनोतिया द्वारा आयोजित तंबोला के पश्चात जल सरंक्षण के तहत फूलों की होली मुख्य आकर्षण का केंद्र रही ।सभी ने आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान करने का संकल्प भी लिया । मनीषा महेश्वरकर ने आभार प्रदर्शन किया।