April 27, 2024
\दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
महाकाल मंदिर की तीन आरती का समय कल से बदल जाएगा। रोज सुबह होने वाली दद्योदक व भोग आरती जल्दी तो शाम की संध्या आरती देरी से की जाएगी। 
महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि साल में दो बार मंदिर की आरतियों का समय मौसम के अनुरूप बदलता है। होली से गर्मी की शुरुआत होती है। इसलिए सुबह की आरती जल्दी व शाम की देर से होती है। तीनों आरतियों में वर्तमान समय से आधे घंटे का अंतर आएगा। 
भस्मारती, संध्या पूजा और 
शयन आरती समय पर होगी
महाकाल की भस्मारती, संध्या पूजा और शयन आरती का समय नहीं बदलेगा। तीनों आरती पूजा अपने समय से ही की जाएगी। भस्मारती सुबह 4 बजे, संध्या पूजा शाम के 5 बजे तो शयन आरती रात 10.30 बजे से ही होगी। 
–