हिरासत में नाबालिग की हत्या करने वाले चार आरोपी काका के पुत्र ने घोपा था चाकू, दोस्तों ने डंडो से किया था हमला

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मेला देखने के बाद शुक्रवार-शनिवार रात घर लौट रहे 17 वर्षीय युवक को उसके परिवार के नाबालिग का फोन आया और हनुमान टेकरी आने के लिये कहा। युवक बाइक लेकर टेकरी की ओर रवाना हुआ। रास्ते में चार नकाबपोश बाइक सवारों पहले डंडे से हमला किया और सीने में चाकू घोपकर भाग निकले। गहरा घाव लगने पर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने छह घंटे में हत्या के में शामिल मृतक के काका के पुत्र और उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर मामले का खुलासा कर दिया।तराना थाना क्षेत्र के ग्राम बगोदा में रहने वाला गणेश पिता मायाराम डाबी जाति मोगिया 17 वर्ष शुक्रवार रात को परिवार के साथ तिलकेश्वर मंदिर के पास मेला देखने गया था। रात 12 बजे पूरा परिवार वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान गणेश के पास परिवार के नाबालिग का फोन आया और हुनमान टेकरी की ओर बुलाया। गणेश परिवार को छोड़ टेकरी की ओर रवाना हो गया, उसके साथ मासूम चचेरे भाई भी थे। सूनसान रास्ते से निकलते समय उस पर चार नकाबपोश युवको ने डंडे से हमला किया। गणेश की बाइक का कांच फूट गया और वह गिर पड़ा। तभी एक युवक ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया और तीन ने डंडो से पीटना शुरू कर दिया। मासूम चचेरे भाई-बहन ने शोर मचाया तो चारों भाग निकले। मासूमों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। गणेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। रात 1 बजे पुलिस को खबर मिली तो घटनास्थल पहुंची। मासूमों ने बताया कि चार युवको ने हमला किया था। पुलिस ने चारों की तलाश शुरू की और कुछ घंटे बाद ही ग्राम बगोदा में रहने वाले विजय पिता मांगीलाल डाबी को हिरासत में लिया। जो मृतक के काका का पुत्र था, पूछताछ में उसने चाकू घोपना कबूल कर लिया और गणेश पर हमला करने वालों में शामिल दोस्तों अर्जुन मोगिया 20 निवासी बहादूरखेड़ा माकडोन, आकाश गेहलोद 19 वर्ष निवासी ग्राम बरोठिया और लखन मोगिया 21 वर्ष निवासी केशरपुर निपानिया के नाम बता दिये। रात में ही पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सुबह चारों से हत्या में प्रयुक्त काले रंग की होंडा शाईन बाइक, तडतडीदार चाकू, डंडा बरामद कर लिया। शनिवार शाम चारों को उज्जैन लाया गया। जहां पुलिस कंट्रोल रूम पर एएसपी नितेश भार्गव, एसडीओपी भविष्य भास्कर ने हत्या का खुलासा करते हुए चारों को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की जानकारी दी। बहन का रिश्ता बिगाडऩा चाहता था मृतक पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि मृतक गणेश और हत्या का आरोपी विजय डाबी काका-बाबा के बच्चे है। उनके दादा ने दो शादियां की थी। विजय की चचेरी बहन का रिश्ता तय हो चुका था। लेकिन गणेश को यह बात पसंद नहीं आ रही थी। उसने सगाई टूटवाना चाहता था। जिसको लेकर चार माह पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद से रंजीश चली आ रही थी। विजय ने कोचिंग पर पढऩे वाले दोस्तों को यह बात बताई थी। जिसके बाद चारों ने मिलकर हत्या करने की ठान ली थी। रात में पूरा परिवार मेला देखने गया था, यह बात विजय को पता थी, उसने देर परिवार के नाबालिग को योजना में शामिल किया और गणेश को कॉल करवाया। गणेश परिवार को छोड़ दूसरे रास्ते पर आ गया। जहां विजय ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक ने विजय की चचेरी बहन से छेड़छाड़ भी की थी। आज न्यायालय में पेश कर मांगेगे रिमांडतराना टीआई रमेश कलथिया ने बताया कि चारों आरोपियों को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मृतक को कॉल कर बुलाने वाले नाबालिग की भूमिका का पता लगाया जाएगा, वहीं जानकारी जुटाई जाएगी कि मृतक गणेश और आरोपी विजय के बीच रंजीश की शुरूआत कैसे हुई थी। मृतक मिट्टी खोदने की मशीन चलता था और परिवार का इकलौता पुत्र था। उसके माता-पिता भी मजदूरी करते है। दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।