आदिवासी अंचल में आज से भगोरिया हाट, मांदल की थाप पर थिरकेंगे पांव

 

इंदौर । आदिवासी अंचल के झाबुआ, आलीराजपुर और धार जिले में आज से भगोरिया लोक उत्सव का उल्लास छाएगा। एक सप्ताह तक नगर, कस्बे और ग्राम में हाट-बाजार के दिन भगोरिया मेले लगेंगे। हजारों की संख्या में पारंपरिक परिधान में आदिवासी समाजजन इन मेलों में शामिल होंगे तथा ढोल-मांदल की थाप और बांसुरी की तान पर जमकर थिरकेंगे।
बता दें कि होली के एक सप्ताह पूर्व से आदिवासी अंचल में भगोरिया मेले की परंपरा है। इन मेलों में प्राचीन आदिवासी संस्कृति देखने को मिलती है। आज सोमवार को झाबुआ व आलीराजपुर जिलों में आलीराजपुर शहर, चंद्रशेखर आजादनगर, पेटलावद, रंभापुर, मोहनकोट, कुंदनपुर, रजला, बडागुडा व मेड़वा में भगोरिया मेला लगेगा।

इन तारीखों में लगेंगे भगोरिया के हाट

18 मार्च- आलीराजपुर, आजाद नगर, पेटलावद, रंभापुर, मोहनकोट, कुंदनपुर, रजला, बडागुडा व मेड़वा।
19 मार्च- बखतगढ़, आम्बुआ, अंधारवाड़, पिटोल, खरडू, थांदला, तारखेड़ी व बरवेट।
20 मार्च- बरझर, खट्टाली, चांदपुर, बोरी, उमरकोट, माछलिया, करवड़, बोड़ायता, कल्याणपुरा, मदरानी व ढेकल।
21 मार्च- फुलमाल, सोंडवा, जोबट, पारा, हरिनगर, सारंगी, समोई व चैनपुरा।
22 मार्च- वालपुर, कट्ठीवाड़ा, उदयगढ़, भगोर, बेकल्दा, मांडली व कालीदेवी।
23 मार्च- नानपुर, उमराली, राणापुर, मेघनगर, बामनिया, झकनावदा व बलेड़ी।
24 मार्च- छकतला, कुलवट, सोरवा, आमखुंट, झाबुआ, झिरण, ढोल्यावाड़, रायपुरिया, काकनवानी व कनवाड़ा।