यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चित रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से चितौडगढ़ वाया फतेहाबाद, नीमच पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ 12 मार्च,

दैनिक अवंतिका उज्जैन नीमच । गाड़ि ‍संख्या 320/2023-24 यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चित रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से चितौडगढ़ वाया फतेहाबाद, नीमच पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ 12 मार्च, 2024 को किया जाएगा। माननीय सांसद उज्‍जैन हरी झंडी दिखाकर उज्‍जैन से इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
12 मार्च, 2024 को उज्‍जैन से यह ट्रेन उद्घाटक सेवा के रूप में तथा 13 मार्च, 2024 से यह ट्रेन  नियमित सेवा के रुप में चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09333/09335 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर की समय सारणी निम्‍नानुसार रहेगा।
09333 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल स्‍टेशन का नाम09334 चित्‍तौड़गढ़ रतलाम स्‍पेशल
आगमनप्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
— 10.30 उज्‍जैन 23.50 —
11.10 11.12 फतेहाबाद चंद्रावतिगंज 22.44 22.46
13.30 13.40 रतलाम 21.10 21.20
14.18 14.20 जावरा 20.28 20.30
15.17 15.19 मंदसौर 19.38 19.40
16.10 16.12 नीमच 18.42 18.44
16.42 16.44 निम्‍बाहेड़ा 18.12 18.14
17.20 — चित्‍तौड़गढ़ — 17.40
नियमित सेवा की समय सरणी निम्‍नानुसार है:-
09331 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ पैसेंजर   स्‍टेशन का नाम 09332 चित्‍तौड़गढ़ रतलाम पैसेंजर
आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
— 10.05 उज्‍जैन  22.50 —
10.28 10.30 फतेहाबाद चंद्रावतिगंज 21.34 21.36
12.25 12.35 रतलाम 20.00 20.10
13.08 13.10 जावरा 19.18 19.20
14.07 14.09 मंदसौर 18.28 18.30
15.00 15.02 नीमच 17.32 17.34
15.32 15.34 निम्‍बाहेड़ा 17.02 17.04
16.20 –चित्‍तौड़गढ़ –16.40…। इस तरह अब जावरा,मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ के बीच क्षेत्र के यात्रीयो को एक नई रेल्वे सुविधा
मिल जाएगी।