हिरासत में आये तो बरामद हुई 10 बाइक कैमरों की मदद से बोलेरो चुराने वालों तक पहुंची पुलिस

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन उज्जैन। बोलेरो चोरी करने वालों की तलाश में निकली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये तो 12 दिन बाद बड़ी सफलता हाथ लग गई। 2 बदमाशों के हिरासत में आने पर बोलेरो के साथ 10 बाइक बरामद की गई है। बदमाशों के 2 साथी फरार है, जिनके गिरफ्त में आने पर कुछ ओर वाहन चोरियों को सुराग मिल सकता है।भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम कमठाना से 27 फरवरी को पूनमचंद भाटिया की बोलेरो क्रमांक एमपी 13 बीए 0735 घर के बाहर से चोरी हो गई थी। मामले की शिकायत थाने पहुंचकर को दर्ज कराई गई। पुलिस ने 4 लाख कीमत की गाड़ी चोरी होने पर बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें बदमाश दिखाई दिये। जिसके बाद गाड़ी का रूट ट्रेस किया गया, जो धार के टांडा तक का मिला। इसी आधार पर खोजबीन की गई और भारत पिता गोपाल चौधरी निवासी ग्राम गुमानपुरा रिंगनोद थाना सरदारपुर धार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी विकास पिता दीपसिंह अखोदिया निवासी जाली टांडा, संग्रामसिंह निवासी टांडा और मुकेश पिता रामचंद्र चौधरी निवासी ग्राम संदला बदनावर के साथ बोलेरो चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने साथियों की तलाश कर मुकेश को पकड़ा। विकास और संग्रामसिंह फरार होना सामने आया। दो बदमाशों के गिरफ्त में आने पर बोलेरो जप्त की गई और अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटाई गई तो दो पहिया वाहन चोरी का भी खुलासा हो गया। पुलिस ने भारत की निशानदेही पर उसके खेत में छुपाकर रखी गई 8 बाइक और मुकेश से 2 बुलेट भी बरामद कर ली। 14 लाख से अधिक कीमत के वाहन मिलने पर पुलिस ने रविवार दोपहर दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।लॉक तोड़कर चोरी करते थे वाह बोलेरो के साथ 10 चोरी की बाइक बरामद होने पर रविवार को मामले का खुलासा एसडीओपी पुष्पा प्रजापति और टीआई नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बदमाश वाहनों का लॉक तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे। बोलेरो चोरी होने के बाद पुलिस टीम ने ग्राम भैसोला चौपाटी, राजोद, लाबरिया, अमझेरा, मांगोद, राजगढ़, सरदारपुर, रिंगनोद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के साथ सर्चिंग की और बदमाशों तक पहुंची। बताया जा रहा है कि वाहन चोरी का सरगना विकास उर्फ विक्की भील है। जो साथियों के साथ वाहन चोरी करता था। उसके बाद वाहनों को मोडिफाय कर टांडा, बाग, रिंगनोद, सरदारपुर क्षेत्र में कम कीमत पर बेच देते थे। बदमाशों से इंदौर, उज्जैन, गुजरात, बड़वानी, सरदारपुर, बदनावर से चोरी किये गये वाहन जप्त हुए है। वाहन चोर गिरोह के सरगना पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज होना सामने आये है। जिसके गिरफ्त में आने पर ओर भी वारदातों का पता चल सकता है।
टीम को मिलेगा 10 हजार का इनाम ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पुष्पा प्रजापत, टीआई नरेन्द्र यादव, एएसआई सुरेश सोनगरा, वरसिंह चरपोटा, प्रधान आरक्षक रामनारायण चौहान, आरक्षक विजय जाट, नवीन जादम सहित भाटपचलाना थाना पुलिस और सायबर सेल टीम के एसआई प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम की भूमिका रही है। टीम को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।