खंडवा में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

खंडवा ।मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। बारिश के साथ ही कई स्थानों पर जमकर ओलावृष्टि भी हो रही है। खासकर मध्यप्रदेश के निमाड़ और मालवा अंचल में ओलावृष्टि के अजब नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। यहां कई जगहों पर तो इतनी अधिक ओलावृष्टि हुई है कि, जिसकी तुलना कश्मीर की बर्फबारी से की जाने लगी है। इस ओलावृष्टि और बारिश से किसानों को बेहद नुकसान हुआ है। बता दें, इन दिनों गेहूं, चना, मक्का और बाजरा की फसल की कटाई हो रही है और अभी भी कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल खड़ी हुई है। ओलावृष्टि और बारिश से गेहूं की फसल खेतों में आड़ी हो गई है। कई जगह बारिश के चलते गेहूं का दाना भी पतला हो गया है।

खंडवा जिले में तेज बारिश व ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। बड़वानी में किसानों को उम्मीद है कि उन्हें फसलों के नुकसान का मुआवजा मिलेगा। खरगोन और बुरहानपुर में भी जमकर ओलावृष्टि हुई है। जिससे फसलें तबाह हो गई हैं। नर्मदापुरम, बैतूल और दमोह जिलों में भी यही हालात हैं।