इंदौर में बढ़ते अपराधों के बीच खुद सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर

इंदौर। शहर में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बीती रात खुद कमान संभाली और सड़क पर उतरकर कानून व्यवस्था देखी।
रविवार रात 10.45 बजे। पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता रीगल तिराहे पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। उन्होंने भी वाहनों की जांच की। यह कवायद शहर में बढ़ती चोरी, लूटपाट और डकैती की घटनाओं को लेकर थी।
सीपी राकेश गुप्ता ने मीडिया से कहा कि आज सभी डीसीपी गश्त पर हैं। चारों जोन में एक साथ गश्त चल रही है। डीसीपी अपने नेतृत्व में क्षेत्रों में जांच करवा रहे हैं। साथ ही हम लोग गश्त का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। गश्त में कुछ बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस बल जांच में व्यस्त है। इसमें कोर्ट और आफिस स्टाफ भी शामिल है। संपत्ति, ठगी, डकैती और चोरी संबंधी अपराधों को ध्यान में रखते हुए गश्त चल रही है।

शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी चेकिंग

इसके अलावा शहर में आने के कौन-कौन से रास्ते हैं, उनका पता लगाया जा रहा है। हमारी टीमें ग्रामीण इलाकों और जिलों में भी हैं। शहर के बाहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी सीसीटीवी कैमरे को लेकर वृहद अभियान चलाने की आवश्यकता है, जिसे आवश्यक रूप से चलाया जाएगा। शासकीय कैमरों के अलावा जनसहयोग से अधिक से अधिक प्राइवेट कैमरे भी लगाए जाएंगे।
बता दें कि देर रात चल रही जांच में वाहनों को रोककर ढंग से जांच की जा रही थी। संदिग्ध लगने पर व्यक्तियों के बैग और वाहनों की डिक्की की भी जांच की गई। जांच के दौरान बाइक की सीट खुलवाकर कमिश्नर ने खुद जांच की। इस दौरान एक युवक के पास छोटा चाकू भी मिला। इस पर पुलिस वालों ने उसका नाम पता नोट कर समझाइश देकर जाने दिया।