E FIR के मामले में नीलगंगा थाना अव्वल,,, एक दर्जन से अधिक थानों में नहीं खुला खाता,,,,

 उज्जैन-  पुलिस मुख्यालय ने आम जनता की सहायता के लिए E FIR योजना को शुरू किया था । लेकिन जागरूकता की कमी के कारण आम जनता इसका लाभ नहीं उठा पा रही है । जिले के 32 पुलिस थाने में नीलगंगा थाना एकमात्र है जिसे 43 शिकायत प्राप्त हुई, माधव नगर में 18 जीवाजी गंज 15 महाकाल थाने में 13 नागदा में 11 पवांसा में जो बिरलाग्राम में 8 झारडा में 5 चिमनगंज मंडी में 3 नागझरी में 2 कोतवाली में 1खाचरोद में 1 चिंतामणि में 1 नरवर में 1 बड़नगर में 1 शिकायत फरियादीयों द्वारा दर्ज कराई गई है । जिले के जिन थाना क्षेत्र में शिकायत का आंकड़ा जीरो है । और मैं खारा कुआं इंगोरिया उन्हें कायथा तराना देवास गेट नानाखेड़ा भाट पचलाना भेरूगढ़ महिदपुर मकडोन यातायात महिला और महिदपुर रोड तथा अजा क्स सहित घटिया रागवीं थाने शामिल हैं ।

,,,, पांच चरणों में दर्ज होती है E FIR,,,,

पहले चरण मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट एमपी पुलिस gov.in होम पेज पर जाए और E FIR पर क्लिक करें । दूसरा चरण लॉगिन आईडी बनाकर पासवर्ड जनरेट करें । तीसरा चरण लोगिन करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा इसमें आप घटना का पूरा विवरण दें और सबमिट करें । ई- एफआईआर की अधिक जानकारी के लिए नागरिक MP पुलिस. gov. in एवं पुलिस के नागरिक पोर्टल citizen.mppolice. gov. in खराब उठा सकते हैं ।