सिंहस्थ 2028 के संबंध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने साधु संतों से की चर्चा*  *घाटों के विस्तार, निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए 1000 करोड़ रुपए का शासन को भेजा गया प्रस्ताव*

दैनिक अवन्तिका  उज्जैन
उज्जैन/23 फरवरी,2024/सिंहस्थ 2028 की कार्ययोजना के संबंध में आज सिंहस्थ कार्यालय उज्जैन में कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह द्वारा साधु संतों से सुझाव आमंत्रित किए गए। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सिंहस्थ में
घाटों के विस्तार, निर्माण एवं मरम्मत इत्यादि कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शिप्रा नदी के शुद्धिकरण का कार्य तीन स्तर पर किया जा रहा है। मेला क्षेत्र के प्रमुख अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर श्री संदीप सोनी सहित प्रमुख साधू संत उपस्थित रहें, साधु संतों द्वारा बैठक में सुझाव दिए गए जिसमें प्रमुख रूप से सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने , शिप्रा नदी के शुद्धिकरण, रामघाट खाकचौक मार्ग का चौड़ीकरण, घाटों की मरम्मत किए जाने, इंदिरा नगर कॉलोनी से अतिक्रमण हटाने, ग्रीन बेल्ट की दूरी को कम किए जाने , रामघाट पर महिलाओं के लिए स्थाई चेंजिंग रूम बनाने, भगवान महाकाल की पालकी की ऊंचाई बढ़ाएं जाने, मांस मदिरा एवं अवैध शराब की दुकानों का संचालन न होने, रामघाट क्षेत्र पर विशेष साफ सफाई किए जाने के संबंध में सुझाव दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कहा गया कि सिंहस्थ के कार्य योजना के संबंध में साधु- संतों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों पर प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।