मावा फैक्ट्री में बायलर फटने से हुआ विस्फोट, 4 घायल-लोहे के पतरे 20 फीट दूर तक उड़े, दीवार गिरने से फैला मलवा

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) खाचरौद में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया। मावा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। फैक्ट्री में रखा बायलर फटने से मालिक सहित 3 दूध विक्रेता घायल हो गये थे। धमाके से लोहे के पतरे दूर जाकर गिरे। दीवार गिरने से मलवा फैला गया था।
खाचरौद थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि कस्बे के ग्राम गोठड़ा में श्यामदास बैरागी मावा बनाने की फैक्ट्री संचालित करता है। जहां प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र से दूध आता है और मावा तैयार किये जाने का काम शुरू हो जाता है। मंगलवार सुबह फैक्ट्री पर दूध देने के लिये बंटूसिंह, आशीष प्रजापति और ईश्वर मालवीय पहुंचे थे। फैक्ट्री मालिक ने दूध लेने के बाद मावा तैयार करने के लिये बायलर चालू किया, उसी वक्त बायलर में जोरदार धमाका हुआ और फट गया। तीनों दूध विक्रेता और फैक्ट्री मालिक घायल हो गये। फैक्ट्री में धमाके की आवाज और लोहे के पतरे हवा में उड़ते देख आसपास के ग्रामीण राहत-बचाव के लिये मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री की दीवार मलवे में तब्दील हो चुकी थी। अंदर दबे फैक्ट्री मालिक और दूध विक्रेताओं के कराहने की आवाज सुनकर उन्हे बाहर निकाला गया। फैक्ट्री में विस्फोट होने की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। चारों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रतलाम रैफर कर दिया गया। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव भी ग्राम गोठड़ा पहुंचे। जांच के दौरान सामने आया कि मावा बनाने की फैक्ट्री का लायसेंस श्यामदास बैरागी के नाम पर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन गवर्मेट आॅफ मध्यप्रदेश से जारी किया गया था।  लेकिन रिहाईशी इलाके में थी। जिसकी जांच शुरू की जा रही है। मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी परिहार के अनुसार घायलों की हालत में सुधार था। सभी खतरे से बाहर बताये गये है।