किसान के मकान से 45 मिनट में आभूषण और हजारों रूपये चोरी -दिनदहाड़े बदमाशों ने ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) खेत पर खाना देने गया किसान 45 मिनट बाद वापस घर लौटा तो ताला टूटा मिला। बदमाशों ने लाखों के आभूषण और हजारों की नगदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है। दिनदहाड़े हुई वारदात में पुलिस को आसपास के बदमाशों पर शंका है। जिसके चलते संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।ग्राम जवासिया पंथ में रहने वाला किसान नागूलाल पिता बगदीराम विश्वकर्मा सुबह 11.45 पर घर का ताला लगाकर खेत पर काम करने वाले हाली और परिवार का खाना लेकर गया था। 12.30 बजे वापस घर लौटा तो ताला टूटा हुआ था। 45 मिनट में बदमाशों ने उसके घर की तलाशी लेकर सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 45 हजार रूपये उड़ा दिये थे। मामले की जानकारी राघवी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। इस दौरान सामने आया कि अलमारी, पेटी में रखा सामान बिखरा हुआ है। दिनदहाड़े हुई वारदात करने वाले बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये उज्जैन से फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग भी पहुंचा। एक्सपर्ट ने फिगंर प्रिंट लिये, वहीं डॉग कुछ दूरी पर जाकर लौट आया। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है। इधर शराब के साथ उड़ाये 25 हजार नगदबदमाशों ने 8-9 फरवरी की रात इंदौररोड पंथपिपलाई में देशी-विदेशी शराब दुकान पर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने टीनशेड से बनी दुकान की चद्दर उखाकर गल्ले में रखे 25 हजार रूपये उड़ा दिये। भागने से पहले 2 देशी शराब की पेटी भी अपने साथ ले गये। सुबह दुकान का सेल्समेन ललन पिता रामस्वरूप यादव निवासी ग्राम मदनपुर औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम पंथपिपलाई को वारदात का पता चला तो नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें एक बदमाश रूपये निकालता दिखाई दिया। आशंका जताई गई कि बदमाश के अन्य साथी बाहर रहे होगें। जिनकी तलाश की जा रही है।