शिवपुराण कथा कलश यात्रा के साथ नर्मदा मंदिर मलवाडा मे प्रारंभ

मनावर । मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष में नर्मदा मंदिर मलवाड़ा की दशम वर्षगांठ पर भव्य संगीत संगीतमय शिव पुराण कथा का आयोजन आज कलश यात्रा के साथ पं.दिपकजी उपाध्याय महिदपुर उज्जैन के मुखारविंद से सात दिवसीय कथा दस फरवरी से 16 फरवरी नर्मदा जयंती तक प्रतिदिन 12 से 4 बजे तक श्रवण करवाई जायेगी। शिव पुराण कथा मोक्षदायिनी गंगा है जिसके सरवन मात्र से जीव का मिलन हो जाता है परंतु संयोग के इस क्रम में सूत्रधार होते हैं वे संत जो विरक्त परम कृपालु तथा सर्वजीव समभाव का दिव्य संदेश जनमानस को प्रदान करवाते हैं ।

पावन पुनीत शिव पुराण रसपान महोत्सव में सात दिवस की कथा में क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी जनता से आग्रह एवं अपील कि है मां नर्मदा मंदिर संस्थान समिति मलवाड़ा ने क्षैत्र के अधिक से अधिक श्रद्धालु कार्यक्रम में पधारकर शिव पुराण कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करें। कलश यात्रा में कथा यजमान रामलाल हजारी गोपालपुरा सपरिवार के द्वारा शिव पुराण की पूजा अर्चना के साथ अपने सिर पर उठाकर कार्यक्रम स्थल पहुंच कर कथा का शुभारंभ करवाया। कार्यक्रम मे महिला पुरुष बालिकाएं सम्मलित थी । मंचसंचालन महेंद्र मास्टर मांडवी द्वारा किया गया ।

रिपोर्ट कोशिक पंडित