8 दिन बाद दर्ज किया बाइक चोरी का केस

दैनिक अवंतिका(
उज्जैन। टॉवर चौक से 23 जनवरी को दीपक पिता रमेशचंद्र निवसी देसाईनगर की
बाइक क्रमांक एमपी 13 झेड जी 9443 अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। दीपक
ने वारदात के बाद ही मामले की शिकायत माधवनगर थाना पुलिस से की। लेकिन
पुलिस ने 8 दिन बाद मामले में प्रकरण दर्ज कर टॉवर चौक के आसपास लगे
सीसीटीवी कैमरे देखने का आश्वासन दिया। बाइक चोरी का मामला तराना थाना
क्षेत्र स्टेशनरोड इंद्रा कालोनी में भी 28 जनवरी को हुआ। पुलिस ने 3 दिन
बाद मोबिन पिता रईस अली निवासी भरतपुरी देवासरोड उज्जैन की शिकायत पर केस
दर्ज किया। पुलिस के देरी से प्रकरण दर्ज करने की वजह से प्रतिदिन बाइक
चोरी करने वाले गिरफ्त से दूर बने हुए I सीसीटीवी कैमरे में दिखा नाबालिग
नागदा के निजी होटल में श्याम पोरवाल ने अपने पुत्र अंकित का
विवाह समारोह आयोजित किया था। बुधवार दोपहर का सगाई का कार्यक्रम था। इस
दौरान अंकित की मां ने आभूषणों से भरा बेग कुछ पल के लिये नीचे रखा और
वापस उठाने के लिये पहुंची तो बेग गायब हो चुका था। आभूषणों का बेग गायब
होने पर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें एक नाबालिग दिखाई
दिया। बताया जा रहा है कि उक्त नाबालिग बाहर निकलने के बाद एक वाहन में
बैठकर फरार हुआ है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर वाहन और नाबालिग की तलाश
शुरू की है।