युवक का रफ्तार से बिगड़ता संतुलन, गिरने से हुई मौत

युवक का रफ्तार से बिगड़ता संतुलन, गिरने से हुई मौत
उज्जैन। तेजगति से बाइक दौड़ा रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया। गिरने से उसे
चोंट लगी और मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद कुछ लोगों ने उसे जिला
अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा
है। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम तुलाहेड़ा में रहने वाला जितेन्द्र पिता
रामचंद्र 30 वर्ष मंगलवार रात 10 बजे के लगभग तेजगति से बाइक दौड़ता हुआ
घर की ओर जा रहा था। इस दौरान मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते
उसका संतुलन बिगड़ गया और गिर पड़ा। उसे गंभीर चोंट लगी। हादसे के दौरान
मौके पर कोई नहीं था, कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने बाइक सवार
को पड़ा देखा तो गांव वाले भी एकत्रित हो गये। जितेन्द्र की मौत हो चुकी
थी। उसे जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि जितेन्द्र शराब के
नशे में था। घट्टिया थाना पुलिस के अनुसार मामले की सूचना जिला अस्पताल
के ड्युटी कंपाउंडर से प्राप्त हुई है। मामले में मर्ग कायम कर सुबह
पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की जाएगी।इधर पिता की मौत, पुत्र हुए घायल
उन्हेल के ग्राम दल्लाहेड़ा में रहने वाला जगन्नाथ पिता कानीराम सोमवार को
अपने पुत्र अर्जुन के लिये लड़की देखने बड़नगर के समीप गांव गया था। जहां
से वह पुत्र अर्जुन और जितेन्द्र के साथ वापस लौट रहा था। रास्ते में
ग्राम जलोदिया के समीप तेज रफ्तार कार से बाइक की भिड़त हो गई। दुर्घटना
में जगन्नाथ की मौत हुई है, पुत्र अर्जुन और जितेन्द्र घायल हुए है। मृतक
का मंगलवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

You may have missed