यात्रियों की सुरक्षा को देख पुलिस ने शुरू किया अभियान रेलवे स्टेशन पर गुंडाई करने वाले 3 बदमाशों का निकाला जुलूस

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) रेलवे स्टेशन पर गुंडाई करने और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं केसाथ वारदात करने वाले बदमाशों की धरपकड़ का अभियान पुलिस ने शुरू कर दियाहै। सोमवार को तीन बदमाशों को पकड़ा गया, जिनका क्षेत्र में जुलूस निकालागया।रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर माल गोदाम के पास कुछ बदमाशों ने उत्पातमचाते हुए 12 से अधिक आटो के कांच फोड़ दिये थे। बदमाशों के उत्पात कोदेख बाहर से आने वाले श्रद्धालु दहशत में आ गये थे। जिसके बाद पुलिस नेहरकत में आई और रेलवे स्टेशन के साथ बस स्टेंड के आसपास गुंडाई करने, नशेका अवैध करोबार करने वाले और अपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ काअभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग की और सीसीटीवीकैमरों के फुटेज देखे। 20 से अधिक संदिग्धों को चिन्हित किया गया। इसीक्रम में सोमवार को देवासगेट पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशिटर बदमाशों कोहिरासत में लिया। जो क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करते और बाहर सेआने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करते है। बदमाश रितिक पिता हारफूलबडोदिया 24 वर्ष हीरामिल की चाल, भय्यू उर्फ शाहिद पिता मुबारिक हुसैन 30वर्ष निवासीमहाकालमार्गतोपखाना और संजय उर्फ संजू पिता शिवाजीरावमराठा 30 वर्ष निवासी आनंदगंज की झिरी इंदौरगेट है। तीनों के खिलाफदेवासगेट, महाकाल थाने में कई अपराध भी दर्ज है। बताया जा रहा है किपुलिस ने बदमाशों से अवैध शराब भी बरामद की है। बदमाशों की अपराधिकगतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में उनकी दहशत को कम करने के लियेतीनों का बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन के आसपास जुलूस भी निकाला गया। पुलिसकी हिरासत में आने के बाद बदमाशों ने कान पकड़कर कहा कि अपराध करना पापहै, पुलिस हमारी बाप है। वह पुलिस से माफी भी मांगते नजर आये। तीनों केखिलाफ देवासगेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिन्हे मंगलवार को न्यायालयमें पेश कर जेल भेजा जाएगा।कांच फोडऩे वालों के घर पहुंची पुलिसरेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को कांच फोडऩे वाले बदमाशों की पहचानफिरोज उर्फ कद्दू निवासी शिवशक्ति नगर चिमनगंज थाना क्षेत्र और इमरानउर्फ इम्मू उर्फ कफन निवासी महाकाल थाना क्षेत्र के रूप में हुई। दोनोंअपराधिक की प्रवृति के होना सामने आये है। जिनके खिलाफ कई अपराध भी दर्जहै। पुलिस ने दोनों बदमाशों पर सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है। जिसकेचलते सोमवार को चिमनगंज सीएसपी सुमित अग्रवाल, टीआई आनंद तिवारी टीम केसाथ बदमाश कद्दू के मकान पर पहुंचे। उसके दो मकान होना सामने आये है। एकशिवशक्ति नगर और दूसरा बापूनगर में दोनों मकानों की नपती कराई। वहींबेगमबाग में इम्मू के मकान पर महाकाल थाना सीएसपी ओपी मिश्रा, टीआई अजयवर्मा पुलिस की टीम ने पहुंचकर नपती की। बताया जा रहा है कि इम्मू किरायेसे रहता है। माना जा रहा है कि बदमाशों के मकान की जानकारी नगर निगम सेमांगी जाएगी।   मकान अवैध होने पर निगम टीम तोडऩे की कार्रवाई करेगी।विदित हो कि दोनों बदमाशों ने 10 से अधिक आटो के कांच फोड़ कर रेलवेस्टेशन पर दहशत फैलाई थी।जीआरपी की टीम ने मारी दबिशबदमाशों द्वारा आटो के कांच रेलवे स्टेशन परिसर में फोड़े थे। मामलाजीआरपी ने दर्ज किया था और बदमाशों की तलाश शुरू की थी। सोमवार को जीआरपीटीआई ज्योति शर्मा ने अपनी टीम के साथ दोनों बदमाशों के घरों पर दबिशमारी, लेकिन दोनों फरार होना सामने आये। दोनों के परिजनों से पूछताछ कीगई है। परिजनों के दोनों के रविवार से ही घर नहीं आने की बात कहीं है।आशंका जताई जा रही है कि दोनों शहर छोड़कर भाग निकले है। जिनकी तलाश में
एक टीम लगी है।