पर्यावरण प्रेमी शिक्षक देवी सिंह परिहार सम्मानित

तराना। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बंजारी में पदस्थ शिक्षक देवी सिंह परिहार को गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सराहनीय योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर तराना में आयोजित कार्यक्रम में परिहार द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण के साथ-साथ विगत 25 वर्षों से सतत् पर्यावरण हेतु कार्य करते हुए लगभग 30000 पौधे लगाने पर एस डी एम राजेश बोरासी??, जनपद सी ओ डाली श्रीवास्तव विकासखंड शिक्षा अधिकारी बजरंग सिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया गया।परिहार स्वयं के खर्च से प्रदेश की विभिन्न नर्सरीयो से पौधे खरीदते हैं एवं विभिन्न विद्यालयों सार्वजनिक स्थान पर पौधे लगाते हैं एवं विद्यार्थियों, अपने मित्रों, परिचीतों को तथा अन्य व्यक्तियों को निशुल्क पौधे भेंट करते हैं साथ ही गर्मी के दिनों में पौधों को टैंकर से पानी पिलाते हैं एवं देखभाल करते हैं। साथ ही उज्जैन जिले के अतिरिक्त शाजापुर एवं देवास जिले में भी अनेक स्थानों पर पौधे लगाए हैं एवं भेट किए हैं। परिहार द्वारा ?लगाये गये एवं वितरीत किये गये पौधों में आम, अमरूद, सीताफल, अनार, आवला, खिरनी, मधु कामिनी, गुड़हल, अशोक, बरगद, नीम, पीपल, जामुन, कनेर, चांदनी, इमली, बेलपत्र, गुलाब, मोगरा, बोगन विला, हारसिंगार, केला, सेब, नारियल, मीठा नीम, आदि सहित अनेक अन्य प्रजातियों के पौधे शामिल है।