लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति तोड़ी…मुख्यमंत्री जी के नाम सर्व समाज ने ज्ञापन दिया

मंडलेश्वर।  असामाजिक तत्वों द्वारा उज्जैन जिले के माकडोन गांव में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति को ट्रेक्टर से बांध कर उपद्रवियों द्वारा तोड़ा गया मूर्ति को तोड़कर आगजनी की लोगो पर पथराव किया दुकानों में तोड़फोड़ कर आगजनी की लोगों को घायल किया गया लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल किसी एक समाज के नही पूरे राष्ट्र की धरोहर है उक्त कृत्य क्षमा योग्य नहीं है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

घटना के विरोध में सर्व समाज ने मिलकर मंडलेश्वर में एसडीएम सर को ज्ञापन दिया जिसमे विभिन्न मांगे मांगी गई असामाजिक तत्वों पर रासुका लगाकर उन्हें जेल भेजा जाए। सरदार पटेल जी की मूर्ति पुनःस्थापित की जाए जिस ट्रैक्टर से मूर्ति को तोड़ा गया उसे राजसाज किया जाए ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर सर्व समाज के साथ एसडीएम सर को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का वाचन पाटीदार समाज के प्रदेश सचिव युवा संगठन डॉ.अमित पाटीदार ने किया।सर्व समाज के मनोज शर्मा मैतूल पाटीदार अनिल पाटीदार दीपक सिंह तोमर भगवान पाटीदार सचिन पाटीदार गोलू मामा पाटीदार महेंद्र वर्मा विक्की पाटीदार बबन शर्मा ललित पाटीदार भगवान पाटीदार शंकर पाटीदार पवन अग्रवाल भवर सिंह पटेल सहित सभी उपस्थित थे।

You may have missed