माकडोन उपद्रव में 50 से ज्याद गिरफ्तार

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) माकडोन में गुरूवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति तोड़ने के बाद उपद्रव हो गया था। जमकर पथराव और आगजनी हुई थी। पुलिस ने मामले में एसआई लालचंद शर्मा के घायल होने पर आरक्षक कृपाशंकर की शिकायत पर 32 नामजद और अन्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। वहीं पाटीदार समाज की ओर से कैलाश पाटीदार की शिकायत पर 35 और अन्यों के साथ मालवीय समाज के कमलजाल की ओर से 17 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था। घटना के बाद आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी गई थी। मामले में पुलिस की ओर से दर्ज प्रकरण में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 5 को जमानत मिल गई। शेष को जेल भेजा गया है। पाटीदार समाज की ओर से दर्ज प्रकरण में 19 की गिरफ्तारी की गई थी सभी को जेल भेज दिया गया। कमल जाल की शिकायत पर दर्ज प्रकरण में 10 लोग गिरफ्तार हो चुके है। जिसमें 5 को जमानत पर रिहा किया गया है। तीनों प्रकरण में अन्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। माकाडोन पुलिस के अनुसार अब नगर में शांति है। मंडी चौराहा विवादित स्थल पर पुलिस बल तैनात
है। शनिवार को उक्त स्थान पर हाट लगा और लोगों ने सामान्य तरीके से खरीददारी की।