राम मंदिर उद्घाटन: उज्जैन में रहेगी भारी सुरक्षा व्यवस्था..आज शाम 6 बजे से 23 तारीख सुबह तक सभी नाके सील।

उज्जैन ।  22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर उज्जैन में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे । यह सुरक्षा व्यवस्था आज शाम 6 बजे से शुरू कर दी जाएगी।

उज्जैन में चेकिंग के लिए बनाए 100 पॉइंट..  भोपाल से आएगी दो कंपनी …

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर धार्मिक नगरी उज्जैन में भी भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। आज शाम 6 बजे से उज्जैन के सभी नाकों पर पुलिस बेरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाएगी। साथ ही शहर में चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा 100 पॉइंट बनाए जाएंगे। जहां पुलिस द्वारा आज शाम 6 बजे से 23 जनवरी सुबह तक पुलिस व्यवस्था रहेगी। विशेष कर महाकाल मंदिर और महाकाल लोक के आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उज्जैन की होटल एवं लाजों और धर्मशाला में भी सघन चेकिंग की जाएगी। पुलिस विभाग के इंटेलिजेंस ब्यूरो के पुलिसकर्मी एवं अधिकारी भी शहर में तैनात रहेंगे। उज्जैन पुलिस लाइन के आरआई रणजीत सिंह राणा ने बताया कि शहर में पुलिस व्यवस्था की कमान संभालने के लिए डेढ़ हजार के लगभग पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही भोपाल से दो विशेष कंपनियां आज दोपहर तक उज्जैन पहुंच रही है। पुलिस के साथ कंपनी के जवान भी चौराहों पर तैनात किए जाएंगे। पुलिस द्वारा महाकाल क्षेत्र, एवं शहर के बाहरी क्षेत्र शहर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी। पुलिस ने संबंध में आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति या कोई आपत्तिजनक गतिविधि दिखे तो पुलिस को सूचना अवश्य दें।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी