त्रिवेणी शनि मंदिर के पीछे आश्रम में लगी भीषण आग -तहसीलदार-टीआई मौके पर पहुंचे, दमकलों ने पाया काबू

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) त्रिवेणी शनि मंदिर के पीछे होटल के समीप बने आश्रम में सोमवार\शाम को आग लगी गई। आश्रम में आगजनी की खबर मिलते ही जहां नगर निगम कीदमकले मौके पर पहुंची थी, वहीं तहसीलदार और नानाखेडा टीआई भी पहुंच गयेथे। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।नानाखेड़ा टीआई कमल निगवाल ने बताया कि इंदौररोड होटल रूद्रास के समीपत्रिवेणी शनि मंदिर के पीछे नारायण स्वामी आश्रम बना हुआ है। आश्रम  मेंश्री अतिरूद्र महायज्ञ शाला का निर्माण भी किया गया है। यज्ञशाला बांस कीलकड़ी और घास से बनाई गई है। शाम को एकाएक यज्ञशाला में आग लग गई। जो तेजीके साथ फैली। खबर मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की 2 से 3 दमकले मौकेपर पहुंच गई थी। दमकलकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाने के प्रयास शुरूकिये और आधे घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। गनीमत रही किकोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया गया है।आसपास के लोग हो गये थे एकत्रितआश्रम में लगी आग की खबर मिलने पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये थे।लकड़ी और घास जलने से लपटे ऊंची उठने लगी थी। फायर बिग्रेड की दमकलपहुंचती उससे पहले लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये थे। जिसकेचलते आग अधिक विकराल रूप नहीं ले पाई। आश्रम में आग लगने का पता चलने परतहसीलदार शैफाली जैन भी मौके पर आ गई थी।