बाइक चोरी में देरी से दर्ज हो रहे प्रकरण

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शहर में प्रतिदिन 3 से 4 बाइक चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस कई दिनों बाद मामलों में प्रकरण दर्ज कर रही है जिसके चलते बाइक चोरों का सुराग भी नहीं लग पा रहा है। रविवार को बाइक चोरी के तीन ऐसे मामले सामने आए जिसमें गोल्डन होटल के सामने तोपखाना से से हरि ओम पिता प्रेमसिंह मालवीय निवासी पचोर राजगढ़ की बाइक क्रमांक एमपी 13 जेझ एच  0253 और नया पुरा में रहने वाले दिनेश भाटी की बाइक क्रमांक एमपी 13 ई यू 4006 11 जनवरी को चोरी हो गई थी मामले में दो दिन बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। यही नहीं तरणताल बालोद्यान के बाहर से 16 दिसंबर 2023 को दीपक पिता इंदर सिंह निवासी ग्राम लिंबा पिपलिया की बाइक क्रमांक एमपी 09 बी टी 1333 अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली थी। माधव नगर पुलिस ने मामले में 13 जनवरी को प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब बाइक चोरी को लेकर पुलिस मुस्तैद नहीं दिखाई दे रही है जहां प्रकरण देरी से दर्ज किया जा रहे हैं वहीं अब तक पुलिस बदमाशों का पता भी नहीं लगा पाई है। वर्ष 2023 में 600 से अधिक वाहन चोरी होना सामने आया था जिसमें से कुछ वहान ही पुलिस बरामद कर पाई है। वर्ष 2024 की शुरुआत होने के बाद हर दिन दो से तीन बाइक चोरी होना सामने आ रहा है।