महाकाल थाने पर खड़ी चोरी की गई बाइक गिरफ्त में आया बदमाश मकान में छुपा रखा था चोरी की बाइके -महाकाल पुलिस ने भेजा जेल, नीलगंगा लेगी प्रोटेक्शन रिमांड

(उज्जैन) बाइक चोरी करने वाले को पुलिस पकड़ पाती उससे पहले बाइक मालिक नेभतीजे और दोस्त की मदद से दबोच लिया। बदमाश काफी शातिर होना सामने आयाहै। चोरी के बाद बाइक किराए के मकान में छुपाकर रखता था। महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग कालोनी में रहने वाले मोहम्मद नासिर कीडेढ़ लाख कीमत की बाइक 8-9 जनवरी की रात 11.30 से सुबह 9 बजे के बीच चोरीहो गई थी। जिसकी शिकायत महाकाल थाना पुलिस को की गई तो जांच का आश्वासनमिला। मोहम्मद नासिर ने बाइक चोर का पता लगाने के लिये घर के आसपास लगेसीसीटीवी कैमरे देखे। जिसमें लॉक तोड़कर बाइक चुराकर ले जाता एक बदमाशदिखाई दिया। जिसकी तलाश शुरू की गई।मदारगेट पर उक्त बदमाश बाइक के साथदिखाई दे गया। जिसे दबोचने के लिये उसने अपने भतीजे यदनान और दोस्त कोमौके पर बुलाकर बदमाश पर नजर रखना शुरू किया। भतीजा और दोस्त जैसे हीमदारगेट पहुंचे तीनों ने बदमाश को दबोच लिया और बाइक ले ली। बदमाश कोमहाकाल थाने लाया गया। जहां पुलिस ने चोरी की गई बाईक जब्ती में ली औरबदमाश परवेज पिता मोहम्मद शकील 35 साल निवासी मदारगेट के खिलाफ चोरी काप्रकरण दर्ज किया। एक दिन की पूछताछ के बाद गुरूवार को उसे न्यायालय मेंपेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।नीलगंगा ने बरामद किये दो-तीन वाहनबताया जा रहा है कि महाकाल पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश परवेज काफीशातिर है। उसने खंदार मोहल्ला और गदापुलिया पर किराये से मकान ले रखे थे।जहां शहर में अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करने के बाद छुपाकर रखता था।नीलगंगा पुलिस को जब बदमाश का अपने क्षेत्र से वाहन चोरी करने का पता चलातो पूछताछ के लिये पहुंची। राघवी पुलिस भी बदमाश से पूछताछ के लियेमहाकाल थाने आई। नीलगंगा थाना क्षेत्र से चोरी हुए कुछ वाहनों के किराए
के मकान में रखे होने की जानकारी मिलते ही नीलगंगा पुलिस ने गदापुलिया से2 वाहन जब्त कर लिये। सूत्र बता रहे है कि बदमाश ने एक वाहन पार्किंग मेंभी छुपा रखा था। जिसे बरामद किया गया है। नीलगंगा पुलिस बदमाश कान्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी कराकर पूछताछ के लिये जेल से लाएगी।बदमाश के साथी भी हिरासत में आ सकते है।