गिरफ्त में इंदौर का कबाड़ी हिरासत में आया चोरी का ट्रक भंगार करने वाला कबाड़ी – एक माह में चार गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) चोरी का ट्रक तीन लाख में खरीदकर भंगार करने वाला कबाड़ी पुलिस कीगिरफ्त में आ गया। जिसे गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया। ट्रक चोरीके मामले में पूर्व में भी एक कबाड़ी और पिता-पुत्र गिरफ्त में आ चुके है।मामले से जुड़ा देवास का एक आरोपी अब भी फरार है।8 दिसंबर की रात नागझिरी थाना क्षेत्र के क्षिप्रा विहार कालोनी में बैंडवाली गली से ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3624 अज्ञात बदमाशों ने चोरी करलिया था। मामले में एलांस सिटी आगररोड पर रहने वाले भगवतसिंह सिसौदिया नेशिकयत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कैमरों के फुटेज देखने के बाद नागझिरीक्षेत्र के रहने वाली जिशान और उसके पिता समीर को गिरफ्तार किया था।दोनों ने देवास के रहने वाले महेश के साथ ट्रक चोरी कर 3 लाख में इंदौरके काबाड़ी वसीम और खाजू को बेचना कबूल किया था। पुलिस ने वसीम को भीगिरफ्तार कर लिया था। एक माह से महेश और खाजू की तलाश जारी थी। बुधवार कोपुलिस ने इंदौर के चौथराम अस्पताल के पीछे विजय पैलेस से खाजू पिता चांदखां को हिरासत में लिया। जिसे एक दिन की रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेहीपर कबाड़ किये गये ट्रक के पार्ट्स कीमत 70 हजार रूपये बरामद किये गये।एएसआई द्वारिका प्रसाद ने बताया कि आरोपी का रिमांड खत्म होने पर गुरूवारदोपहर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल भेजा गया है। मामले मेंदेवास का एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पूर्व में गिरफ्तार तीन आरोपियों से ट्रक की बॉडी और पाटर्स बरामद किये जा चुके थे।