12 घंटे लगातार गायन का आयोजन सोमवार को क्षेत्र में पहली बार आयोजित होगा ऐसा आयोजन

मनावर।  स्वरागिनी गायन ग्रुप और भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद शाखा मनावर के संयुक्त तत्वाधान मे आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे,,,,, कार्यक्रम का आयोजन थार रोड के कृषि उपज मंडी के पीछे पवार कालोनी स्थित गार्डन में 25 दिसंबर, सोमवार को प्रातः 11:00 से रात्रि 11:00 बजे तक किया जाएगा।

जिसमें मध्यप्रदेश के 50 से भी अधिक प्रतिष्ठित गायक कलाकारों द्वारा सु मधुर गीत, भजन, गजल, रैप सोंग आदि की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मनावर ही नहीं वरुन पूरे धार जिले में इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 50 से भी अधिक गायक कलाकार 12 घंटे तक लगातार सदाबहार नगमों की प्रस्तुति देंगे।
भारतीय मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष एवं स्वरागिनी गायन ग्रुप के अध्यक्ष संदीप जाजमें और संरक्षक विश्वदीप मिश्रा ने बताया कि धार जिले में पहली बार, 12 घंटे लगातार पचास से भी अधिक ख्याति प्राप्त गायको द्वारा फिल्मी गीतों की नॉन स्टॉप प्रस्तुति दी जाएगी। यह मनावर ही नहीं संपूर्ण जिले में ऐसा पहला कार्यक्रम होगा जिसमें 12 घंटे लगातार गायन कार्यक्रम गायक कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में मनावर सहित धार , राजगढ़, बड़वानी,दवाना,अजंड़, धामनोद, कुक्षी, खरगोन, खण्डवा,सेंधवा,इंदौर, अहमदाबाद, सिंघाना,बाकानेर,झाबुआ , अलीराजपुर आदि एवं दूरदराज क्षेत्रो के 50 से भी अधिक क्षेत्रीय,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध गायको द्वारा नॉन स्टॉप लगातार 12 घंटे तक फिल्मी गीतों ,भजनों ,गजल, एल्बम सॉन्ग , रैप सांग,आदि की सु मधुर प्रस्तुति दी जाएगी।कार्यक्रम के अतिथिगणों में धीरज बब्बर , एसडीओपी
कमलेश सिंघारें ,टीआई
, संत श्री 108 भरतदास जी त्यागी महाराज ,श्री सिद्ध बाल हनुमान ,शनिदेव मंदिर ,
पंडित श्री कपिल जी शास्त्री, श्री खाटू श्याम बैकुंठ धाम मंदिर कुराडाखाल ,
ब्रह्माकुमारी सुंदरी दीदी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय,
प्रीतेश राठौड, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद सिंघाना।
विश्वदीप मिश्रा ,साहित्यकार एवं संरक्षक स्वरागिनी गायन ग्रुप प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप जाजमे,प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद एवं अध्यक्ष स्वरागिनी गायन ग्रुप करेंगे।
स्वरागिनी गायन ग्रुप के अध्यक्ष एवं संरक्षक ने उक्त संगीतमय कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संगीत प्रेमियों से पधारने की अपील की है ।