नेपाल के कलाकारों ने बिखेरे रंग

उज्जैन । शहर मे नेपाल से आए कलाकार अपनी कला के रंग बिखेर रहे हैं। आनंद मंगल परिसर मे आयोजित कलापर्व मे नेपाल से छः सदस्यीय दल भी शिरकत कर रहा है। दल की प्रमुख सुषमा राजभंडारी ने दैनिकअवंतिका से बातचीत मे बताया कि वे आध्यात्मिक पौराणिक चित्र केनवास पर उकेरती हैं। इससे उन्हे आत्मिक आनंद की प्राप्ति होती है। उनके इष्ट भगवान गणेश हैं और वे गणेशजी के विविध रूपों को पेन्टिंग के द्वारा दर्शाती हैं।

आज से शुरू कलापर्व मे वे भगवान गणेश के शांत रूप को उकेर रही हैं। गणेशजी की वरमुद्रा मे वे बहुत ही शांत होते हैं। पास ही मूषक भी मस्ती करता बनाया गया है। उज्जैन मे कलाकारों ने धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया और महाकाल लोक को देख अभिभूत हुए। भगवान शंकर की विभिन्न प्रतिमाओ को देखना एक अलग ही रोमांचकारी अनुभव रहा है ऐसा श्रीमती राजभंडारी का कहना है। उज्जैन हमे बहुत ही पसंद आया। यहां के लोग भी शांत व धार्मिक प्रवर्ती के हैं। कलाकार आज शाम तक अपनी पेन्टिंग को पूरा कर देंगे फिर कल वापस नेपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।