शिविर में लाभान्वित हो रहे है नागरिक विधायक एवं महापौर ने दिलाया विकसित भारत का संकल्प

दैनिक अवन्तिका उज्जैन  विधायक उज्जैन उत्तर अनिल जैन कालूहेडा एवं महापौर  मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 07, 16, 19 अन्तर्गत वार्ड 07 पार्षद कार्यालय पर आयोजित शिविर में पहुंच कर नागरिकों से चर्चा की गई एवं विकसित भारत का संकल्प दिलवाया गया।शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने के उद्देश्य से प्रत्येक वार्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 07, 16, 19 अन्तर्गत वार्ड 07 पार्षद कार्यालय पर विधायक  अनिल जैन कालूहेडा, महापौर  मुकेश टटवाल, झोन अध्यक्ष  विजय सिंह कुशवाहा के आतिथ्य में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विधायक एवं महापौर ने शासन की लोककल्याणकारी योजना से नागरिकों को अवगत करवाया गया एवं नागरिकों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलवाई गई। इसी प्रकार वार्ड 14, 20 अन्तर्गत मिर्ची नाला कम्युनिटी हाल में भी शिविर आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित शिविर में शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, संबंल योजना, आयुष्मान भारत योजना के साथ ही अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी से नागरिको को अवगत कराया जा रहा हैै। शिविर में नागरिक पहुंचकर शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हो रहे है। इसी के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में नागरिकों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा हैं एवं महिला एवं बाल विकास द्वारा स्वस्थ बालक, बालिका प्रतियोगीता आयोजित करते हुए विजेता बालक, बालिकाओं को पुरूस्कृत भी किया जा रहा है।इस दौरान पार्षद श्री राजेश बाथम सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, निगम अधिकारी उपस्थित रहे।आज के शिविर आज 24 दिसम्बर रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत प्रातः 10 बजे से वार्ड 21, 22 अन्तर्गत मिर्ची नाला कम्यूनिटी हॉल में एवं सायं 03 बजे से वार्ड क्रमांक 23, 24, 25 अन्तर्गत क्षीरसागर कुश्ती एरिना में शिविर आयोजित होगा।