सुशासन दिवस की शपथ दिलाई

सुसनेर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के पूर्व शासकीय अवकाश होने के कारण सिविल अस्पताल सुसनेर में सुशासन दिवस मनाया गया। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव बरसेना एवं बीईई प्रेमनारायण यादव के द्वारा सुबह 11 बजे अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी,सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर डॉ.बी.बी.पाटीदार,बीपीएम दोलत मुजाल्दे,बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी,सुपरवाईजर भेरूलाल राठौर,अस्पताल के गिरिश जैन,रवि मालाकार,कुलदीप शुक्ला,हरिराम ओसारा,रितेश राठौर,रविन्द्र नागर,देवेंद्र शास्त्री,आवेश खॉन,गिरजा सोनी सहित सिविल अस्पताल सुसनेर के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।